राष्ट्रपति भवन ने बनवाई कोविंद की जीवन यात्रा पर फिल्म, आलोक श्रीवास्तव ने लेखनी में दिखाया हुनर

 

राम नाथ कोविन्द का कार्यकाल 24 जुलाई को पूर्ण हो गया। उनकी उत्तराधिकारी द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार यानी आज पद की शपथ भी ले ली। राष्ट्रपति भवन ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जीवन की अब तक की यात्रा पर एक फिल्म बनवाकर उन्हें अनोखी भेंट दी है। इसका टाइटल है ‘परौंख की पगडंडी से राष्ट्रपति भवन तक : राम नाथ कोविन्द एक यात्रा।’ जाने-माने पत्रकार और गीतकार आलोक श्रीवास्तव के लेखन और प्रोडक्शन से सजी रामनाथ कोविंद की जीवन-यात्रा पर बनी ये फिल्म लगभग 45 मिनट की है। फ़िल्म में आवाज अरशद इक़बाल की है। इस फिल्म को राष्ट्रपति भवन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट भी किया है। आलोक श्रीवास्तव ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी है