धनबाद : जज उत्तम आनंद हत्याकांड में फैसले के दिन, 28 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में जब दोनों आरोपी लखन और राहुल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया, तो जज सहित कोर्ट रूम में मौजूद सभी लोगों की नजर एक जगह टिक गई. कोर्ट रूम के बाहर खड़े सुरक्षा बल के जवान और मीडियाकर्मी भी दोनों लड़कों की बात समझने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन, उनकी बात सिर्फ जज ही सुन सकते थे, बाहर किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. दोनों काफी डरे-सहमे नजर आ रहे थे, नपे-तुले शब्दों में अपनी बात कह रहे थे. मौत का खौफ भी उनके चहरे पर साफ नजर आ रहा था. सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों के परिवार से कोई नहीं पहुंचा था, जज उत्तम आनंद के परिवार से भी कोई नहीं आया था. कोर्ट में सीबीआई की टीम, दोनों पक्ष के वकील और सुरक्षा बल के जवान और मीडियाकर्मी ही मौजूद थे. ज्ञात हो कि 28 जुलाई 2021 को मॉर्निंग वाक के दौरान टेम्पो से टक्कर मार कर जज की हत्या कर दी गई थी.
