कथारा–इन दिनों बोकारो जिला के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते रहते हैं।
इसी क्रम में 29 जुलाई की सुबह स्टाफ कॉलोनी कथारा की एक वृद्ध महिला के गले से अपराधियों ने लॉकेट लगा सोने की चेन छीनकर फरार हो गये। इस संबंध में पीड़िता ने बोकारो थर्मल थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तहरीर दी है।
स्टाफ कॉलोनी कथारा स्थित आवास क्रमांक A/17 निवासी 63 वर्षीया प्रतिभा देवी ने बताया कि वे सुबह लगभग आठ बजे कॉलोनी में ही टहल रही थी। इसी क्रम में एक बाइक पर दो युवक आए और पीछे से उसका गला दबाते हुए सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।
महिला ने बताया कि उसके द्वारा जब तक शोर मचाया गया, तब तक अपराधी भाग निकले। पीड़िता के अनुसार उक्त सोना का चेन 20 ग्राम का था, जबकि उसमें लगा लॉकेट 5 ग्राम का था। जिसकी कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है।
बताया जाता है कि कथारा क्षेत्र में आए दिन अज्ञात अपराधियों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी, मोबाइल चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि देखी जा रही है!