google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingजामताड़ाझारखंडधनबाद

विधायक इरफान के पिता फुरकान बोले- 16 लाख रुपये में सरकार नहीं गिरती

                                     

विधायक इरफान अंसारी के पीता ने दावा किया कि हर साल की तरह इस साल भी यह लोग झारखंड से कोलकाता के बड़ा बाजार खरीदारी करने आए थे.

इसलिए कार में वह इतना कैश लेकर गए थे: बंगाल के हावड़ा में रानीहाटी मोड़ पर शनिवार की रात करीब 48 लाख रुपये के साथ झारखंड के तीन विधायकों के पकड़े जाने के मामले में गोड्डा के पूर्व कांग्रेस सांसद सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के पिता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्‍होंने कहा कि पार्टी के जो नेता तीनों विधायकों के निलंबन की बात कर रहे हैं, उन्‍हें पहले तीनों को शोकॉज करना चाहिए था अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तो निलंबन की कार्रवाई की जा सकती थी। वहीं उन्‍होंने कहा कि गाड़ी में महज 48 लाख रुपये मिले, यानी देखें तो औसतन एक विधायक के 16 लाख रुपये। इस रकम में सरकार ना तो गिराई जा सकती है और ना ही खरीदीकांग्रेस विरोधी गतिविधियां किसी की बर्दाश्‍त नहीं, फिर चाहे वह उनका बेटा ही क्‍यों ना हो!

मालूम हो कि जामताड़ा के विधायक डाॅक्‍टर इरफान अंसारी के अलावा खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल में नोटों को साथ पकड़ा गया। मामले में पार्टी की ओर से तीनों को निलंबित कर दिया गया है। मामले में फुरकान अंसारी ने कहा कि अगर कोई भी विधायक कांग्रेस विरोधी काम करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, फिर चाहे वह उनका बेटा ही क्यों ना हो। फुरकान ने कहा कि इस पूरे मामले की पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Close