तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा नेताओं को भेड़िया कह दिया। अपने ट्विटर हैंडल पर मोइत्रा ने कहा कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी पर भाजपा के नेता भेड़िया स्टाइल में टूट पड़े थे।
ऐसी स्थिति तब उत्पन्न हुई जब महामहिम राष्ट्रपति को लेकर बंगाल में कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपत्नी शब्द कहे जाने को लेकर संसद में भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने जम कर हमला किया।
हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने जवान फिसलने की बात कह कर महामहिम से माफी मांगी और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट किया कि अधीर रंजन ने इस विषय पर माफी मांग ली है।
इसके बावजूद भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा और उन्हें व पार्टी को महिला विरोधी, आदिवासी विरोधी जैसे शब्दों से संबोधित किया। स्मृति ईरानी के पीछे कई सांसद शोर करते रहे।
जिसके कारण संसद की कार्यवाही रोक देनी पड़ी।
जिसके बाद मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के नेता पैक-वुल्फ स्टाइल में सोनिया गांधी को घेर लिया।संसद में इस विषय को ऐसे रखा गया कि संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
वहीं पूरे प्रकरण में सोनिया गांधी नाराज दिखी। संसद के गलियारे में सोनिया गांधी ने ईरानी से कहा मुझे आप से कोई बात नही करनी। वहीं सोनिया ने स्पष्ट किया कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है।भारत मे राष्ट्रपति पद को लिंग वर्गीकरण से बाहर रखा गया है। हालांकि संविधान निर्माण के3 समय अंग्रेजी के प्रेजिडेंट के स्थान पर हिंदी में राष्ट्रपति व राष्ट्रपत्नी महिला के लिए भी सुझाव आये थे। उर्दू में सरदार शब्द लिखा जा रहा था। जिसे बाद में लिंग वर्गीकरण से बाहर रखते हैं महिला या पुरुष दोनों ही स्थिति में राष्ट्रपति का ही संबोधन स्वीकार किया गया।