धनबादः देश की कोयला राजधानी धनबाद में तेजी से बढ़ रही एयरपोर्ट की मांग का असर दिखने लगा है। शहर में हवाई सेवा शुरू करने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने को लेकर धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने देश के केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। सांसद ने उन्हें बताया कि पूर्व में भी इस दिशा में अपने स्तर से कई बार विभिन्न मंत्रियों से मिलकर इस कार्य पर तेजी लाने का दबाव डाला है, पर योजना पर उड्डयन मंत्रालय द्वारा ज्यादा जोर देने की आवश्यकता है। धनबाद को देश के कोयला का राजधानी कहा जाता है। यहां देश के कोयला कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ), डायरेक्टर जनरल माइन्स सेफ्टी (डीजीएमएस) का मुख्यालय है। देश के सेंट्रल फ्यूल रिसर्च स्टेशन, माइंस रिसर्च जिसे सिम्फ़र कहा जाता है उसका भी मुख्यालय है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) का मुख्यालय तथा कोलियरियां हैं। इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स (आईआईटी) है। मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज है। सिंदरी में खाद कारखाना, डीवीसी का दो प्रोजेक्ट मैथन तथा पंचेत अवस्थित है। कपड़ा के थोक व्यापार का बड़ा मंडी एवं मोटर पार्ट्स का भी बड़ा मंडी है। हवाई सेवा नहीं होने के कारण धनबाद जिला के लोगों को कई प्रकार की दिक्कत आ रही हैं।
संासद पीएन सिंह की बातों को नागर विमानन मंत्री ने गंभीरता से को सुना है और सकारात्मक आश्वासन दिया है
