भूली ए ब्लॉक क्वार्टर नंबर A/415 से लेकर क्वार्टर नंबर A /417 के बीचो बीच एक विशाल पीपल वृक्ष का एक भाग अचानक गिरने से बीसीसीएल के आवासों का दीवार तोड़ते हुए नीचे गिरा हालांकि इस पेड़ का शाखा गिरने से किसी के हताहत की सूचना नहीं है लेकिन वहां के लोग का कहना है अगर छोटे-छोटे बच्चे अगर यहां खेलते तो आज एक बड़ी हादसा होने की संभावना जाहिर किया गया वही कॉलोनी वासियों का कहना है ना कोई आंधी ना कोई तूफान फिर भी इतनी बड़ी वृक्ष का शाखा गिर जाना प्राकृतिक की ओर से एक दुखद संदेश महसूस हो रही है हालांकि इस घटना होने से किसी की भी व्यक्ति या बच्चे को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है