भूली के बीसीसीएल आवास का छत गिरने से 2 लोग हुए गंभीर चोटिल

 

भूली एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली डी ब्लॉक सेक्टर 9/A क्वार्टर नंबर 117 मैं बीसीसीएल के द्वारा बनाया गया। आवास का छत गिर जाने से नीच रह रहे हैं। मनुज परवाना तथा उनकी पत्नी बबली रानी और उनकी बेटी अर्पिता सिंह को गंभीर चोट आई है। आपको बताते चलें कल संध्या लगभग 5:00 बजे घर के लोग अपने मकान पर विश्राम अवस्था में थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ घर का छत अर्पिता सिंह तथा उनकी मम्मी बबली रानी के ऊपर गिर गया। और उन्हें गंभीर चोटे भी आई है। आनन-फानन में उनके पिताजी के द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए धनबाद के केंद्रीय चिकित्सालय जगजीवन नगर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति नियंत्रण में है। भूली में ऐसी घटना प्राया देखने को मिलती है। यहां बीसीसीएल की सभी क्वार्टर जर्जर अवस्था में है। क्वार्टर के आस-पास बड़े-बड़े पेड़ पौधे तथा घास फूस जमे हुए रहते हैं। मगर इसकी देखरेख करने वाले भूली बी टी ए प्रशासक नहीं करते हैं। अगर भूली के बी टी ए प्रशासक इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आए दिन एक बड़ी घटना का संकेत दिख रही है। वही भुक्तभोगी का कहना है।बीसीसीएल प्रबंधक का बहुत बड़ी लापरवाही बताया। और उन्होंने कहा कई बार जर्जर आवास की सूचना बीटीए प्रबंधक को मालूम है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। आज इतनी बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गए।

वहीं स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा मैं भूली की जर्जर आवास का मुद्दा हमेशा उठाया हूं। और भूली बीटीए को इस मामले से अवगत भी कराया हूं। आज की ऐसी घटना को लेकर भुक्तभोगी से एक आवेदन लिखवा कर इस मुद्दे को आज मैं भूली के प्रशासक को अवगत कराऊंगा और अगर इस मामले को अनदेखी करते हैं तो उग्र आंदोलन की तैयारी भी करूंगा।