आचार्य बालकृष्ण जन्मोत्सव पर जड़ी बूटी दिवस मनाया गया

आचार्य बालकृष्ण जन्मोत्सव पर जड़ी बूटी दिवस मनाया गया

भुली। आचार्य बालकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पतंजलि योग केंद्र भूली में योग शिक्षक विजय रजक के अध्यक्षता में जड़ीबूटी दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम योगाभ्यास सभी योगी भाई-बहनों के बीच योग शिक्षक रामेश्वर जी ,बिंदिया देवी और राजू के द्वारा योग करवाया गया। ततपश्चात रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू के माध्यम से जड़ीबूटियों ( प्राकृतिक पौधे , फूल, जड़ी और अन्य लताओं ) की आयुर्वेदिक घरेलू उपचारों के बारे में जानकारी दी गई । रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि योग करने से शरीर व मन मजबूत होता है और हम अपने जीवन मे फैसला लेने के लिए मानसिक रूप से सक्षम होते हैं। वहीं जड़ी बूटी आदिकाल से चला आ रहा है। इसके प्रयोग से साधारण से असाध्य रोग को दूर रखा जा सकता है और उपचार भी किया जा सकता है।
जड़ीबूटी दिवस कार्यकम में मातेश्वरी सेवा संस्थान के सचिव मनोज सिंह आनंद सिंह, पप्पू सिंह, कैलाश गुप्ता , दीपक महतो को योगी भाई-बहनों ने माला पहना के सम्मानित किया ।
मौके पर प्रियंका मौर्या , स्वेता चौहान , पूनम सिंह , डोमेन पासवान , गुरुचरण सिंह, सोनू , कांति देवी , गीता आदि उपस्थित होकर सभी ने जड़ी-बूटी से जुड़ी जानकारियों का आदानप्रदान किया ।
आचार्य बालकृष्ण जन्मोत्सव सह जड़ीबूटी दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए धनबाद प्रखंड सह भूली योग केंद्र प्रभारी अशोक गुप्ता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवाशीष पॉल ने टेलीफोनिक संदेश के माध्यम से बधाई दी।