चोरो ने लोगों का घर छोड़कर जाना किया दुश्वार, दिन के उजाले मे वारदात

धनबाद —- शहर की कानून व्यवसथा को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे है। रात्रि के बजाय दिन में भी अब लोगों के घर सुरक्षित नही है। दिनदहाड़े चोरों ने घर का खिड़की तोड़कर लाखों रुपए का माल चोरी कर दिया। इस वारदात से पूरे गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बरवाड़ा थाना अन्तर्गत न्यू कॉलोनी काशीयाटांड़ निवासी ललन श्रीवास्तव अपनी पत्नी को डायलिसिस करवाने धनबाद के किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे। दोपहर करीब 2:20 मिनट में वे ताला बंद करके चले गये। इस दौरान उनके घर की बाऊंड्री लांघ कर चोर अंदर घुस गये। अंदर के कमरे का खिड़की तोड़कर चोरों ने रूम का गेट तोड़ी, बगल रूम से अलमारी का चाभी लिया और उसमें सोने व चांदी के जेवरात सहित नगद रुपये चोरों के हाथ लग गये। चोरों ने पांच से छह लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये। रात्री करीब 9 बजे ज़ब इलाज से वापस लौटने पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई और आनन-फानन में स्थानीय बरवाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला है। पुलिस हर बिंदुओं पर मामला कि जांच कर रही है।