डंडा पुलिस का यह जवान राहुल कुमार यादव है
इसकी कारस्तानी बताने से पहले हम आपको बता दें कि राहुल कुमार यादव नशे में गाली देते हैं धमकी देते हैं।
बीच बचाव करने आये लोगों को अपशब्द कहते हैं।
घटना को लेकर स्थानीय लोग उत्तेजित होकर डंडा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं। विरोध जताते हैं।
तब कही इस जवान को अपनी गलती का एहसास होता है और पैर पकड़ कर हाथ जोड़कर माफी मांगता दिख रहा है।घटना डंडा प्रखंड के मोतिहार गांव की है जहां ठेले पर होटल चलाने वाले प्रमोद चौधरी और उसकी पत्नी मुन्नी देवी के साथ गाली गलौज किया जाता है।
डंडा पुलिस का यह जवान राहुल कुमार यादव नशे में धुत्त होकर होटल संचालक प्रमोद चौधरी व मुन्नी देवी के साथ गुंडागर्दी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करता है।राहुल कुमार यादव इतने नशा में है कि खुद से गाड़ी पर बैठ भी नही पा रहा है। सहयोगी पुलिस के जवान राहुल कुमार यादव को बाइक पर बैठाने का प्रयास करते हैं।
नशे की हालत में राहुल कुमार अपशब्द कहता है। किसी तरह डंडा पुलिस के अन्य जवान राहुल कुमार यादव को जैसे तैसे बाइक पर बैठा कर भेजते हैं।घटना के बाद मोतिहारा के ग्रामीण उतेजित होकर डंडा पुलिस के समक्ष प्रदर्शन करते हैं और आरोपी जवान राहुल कुमार यादव पँर सख्त कार्यवाई की मांग करते हैं।
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद राहुल कुमार यादव पैर पकड़ कर हाथ जोड़कर माफी मांगता है।डंडा पुलिस जवान राहुल कुमार यादव के बदसलूकी को लेकर जिला परिषद सदस्य अजय चौधरी उर्फ अजय मेन्टल ने जवान पर सख्त कार्यवाई की मांग की है।
घटना को लेकर भुक्तभोगी प्रमोद चौधरी ने बताया कि पुलिस का जवान अपशब्द कह धमकी दिया।
मुन्नी देवी ने घटना को लेकर बताया कि होटल नही चलने देने की धमकी दी गई। गाली गलौज किया गया। राहुल कुमार यादव नशे में बदसलूकी की।ग्रामीणों के विरोध के बाद डंडा थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद मामला को शान्त कराया गया।
राहुल कुमार यादव के गुंडा गर्दी के विरोध में चंदन चौधरी, अनिल चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीस सूत्री अध्यक्ष विजय चौधरी, कामेश्वर चौधरी, संतोष चौधरी, नंदू चौधरी, बहादुर चौधरी, उपेंद्र चौधरी, गोविंद चौधरी, भारद्वाज चौधरी, बिरजू चौधरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
