धनबाद में गुरुवार की सुबह एक ऐसी घटना घटी, जिसे देख-सुनकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. हुआ यह कि गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने धनबाद के टेलीफोन एक्सचेंज रोड में एक नाले के बगल में एक बंद बोरा देखा. बोर के हिलने-डुलने की आहट आ रही थी. लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन उन्हीं में से किसी ने बोरे का मुंह खोला, तो उस बोरे से एक जीवित बच्ची निकली. उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना धनसार पुलिस को दी. पुलिस सक्रिय हुई और बच्ची के माता-पिता को ढूंढने लगी.
काफी खोजबीन के बाद बच्ची के अभिभावकों का पता चला. बच्ची को फिलहाल उनके सुपुर्द कर दिया गया है और इस संबंध में शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसे पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता धनबाद के प्रसिद्ध शक्ति मंदिर के सामने सड़क पर श्रद्धालुओं से भिक्षा मांग कर अपना गुजर -बसर करते है. बच्ची वहीं से बुधवार की शाम लापता हो गई थी. उसके बाद गुरुवार की सुबह वह बोरे में बंद बरामद की गई. बच्ची क क्यों अपहरण किया गया था और अपहरण करने वाले की मंशा क्या थी, इसका खुलासा होना अभी बाकी है लेकिन इस घटना ने इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया है.
