बोकारो में लापरवाही के कारण एफसीआई गोदाम जरीडीह में खड़ी ट्रक में लदा चावल बारिश में भीगने से सड़ गया। भीगे हुए चावल में बदबू देने लगा है। आपूर्ति विभाग के उदासीनता के कारण शुक्रवार को जहां पांच दिन बाद अनाज का ट्रक खाली करने के उद्देश्य से त्रिपाल को हटाया गया। चावल भिंगने के कारण बदबू से आसपास का क्षेत्र महकने लगा। जिसके बाद एफसीआई गोदाम के संचालक चावल को देखने के बाद इसे खाली करने को मना कर दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि जब तक गोदाम के द्वारा रिसीव नहीं कर लिया जाता है कितनी भी दिन गाड़ी खडी क्यों ना रहे, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती है। उक्त चावल को ट्रक सहित लौटा दिया जाएगा। इधर ट्रक चालक प्रखंड के बारू निवासी नजरुल अंसारी ने बताया कि उक्त ट्रक 400 बोरियां लगभग 20 टन चावल लोड है। खाली कराने को लेकर पिछले पांच दिनो से ट्रक खड़ी थी। तिरपाल के बाद भी चावल बारिश की पानी से भिंग गया है। जिस कारण बदबू आने लगा है।
वही अधिकारी कैमरे में कुछ भी कहने से बचते रहे।
