भूली ओपी परिसर मे मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक

भूली ओपी परिसर मे मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति कि बैठक

हुई संपन्न। बैठक कि अध्यक्षता भुली ओपी प्रभारी नंदू कुमार पाल ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। बैठक मे बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस रास्ते से हमेशा तजिया और अखाड़ा ले जाते है उसी रास्ते से इस बार भी ले जाना है। नया रास्ता नहीं चुने जिस से किसी को परेशानी हो। साथ ही उन्होंने ने कहा कि सोशल मीडिया की गलत अफवाह से दूर रहें। क्षेत्र में अशांति फैलानेवालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। अखाड़े के 10 सदस्यों को भोलेटियर के रूप में रखा जायेगा साथ मे पुलिस कि एक टुकड़ी भी रहेगी। कार्यक्रम का संचालन मानस राजन पाल व धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया। मौके पर भूली ओपी प्रभारी नंदू कुमार पाल,एसआई धंजय कुमार, ए एसआई रामनुज यादव, बैंक मोड़ ए एसआई सौरभ तिवारी,मुमताज़ कुरैशी, बबलू फरीदी, अब्दुल जब्बार मोहम्मद सब्बीर राजू प्रसाद हाड़ी,मिथलेश पासवान, रंजीत कुमार, सीता राणा,आदि उपस्थित थे

रिपोर्ट विश्वजीत सिंह एवं राजकुमार सिंह