*भूली के कासियाटांड मे श्रीमद् भागवत गीता सम्मान समारोह
एवं महान गायक स्वर्गीय किशोर कुमार के जनती मनाई गई*
भूली कासियाटांड मोड स्थित श्रीमद् भागवत गीता सम्मान समारोह एवं महान गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तथा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित इस्कॉन मायापुर शाखा धनबाद के श्री प्रेमदास प्रभु जी के द्वारा किया गया। इस बीच श्रीमद् भागवत गीता सम्मान समारोह के तहत अतिथियों सहित 100 लोगों को भागवत गीता तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालक मानस रंजन पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार पंडित के द्वारा किया गया। तथा इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि इस्कॉन मायापुर शाखा धनबाद के श्री प्रेमदास प्रभु जी
तथा विशिष्ट अतिथि भूली थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का पुष्पांजलि एवं स्वागत गान संजय पंडित के द्वारा *इतनी शक्ती हमे देना दाता* गीत प्रस्तुति किया गया। वही धनबाद के राज गुंजा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने शमा बांधे रखा। तथा कार्यक्रम में देर रात तक कार्यक्रम के आयोजक संजय पंडित तथा उत्तम रवानी और अन्य कलाकारों द्वारा किशोर कुमार के गीतों से सभी श्रोताओं को मधुर गाना से लुभाता रहा। वही इस मौके पर उपस्थित जीप अध्यक्ष पवन महतो नीलू कांत सिन्हा राजू हरी अनंतनाथ सिंह
शिवपूजन गोप हरि महतो रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, दीपक महतो मेघू महतो, विजय महतो तथा अन्य लोग उपस्थित थे
