दिव्य ज्योति क्लब हुलहुंडू के द्वारा फा. नुवस मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

रांची सीठियो पंचायत के अंतर्गत हुलहुंडू में 75 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिव्य ज्योति क्लब हुलहुंडू के द्वारा फा. नुवस मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

था मैच का उद्घाटन 23 जुलाई 2022 से शुरू किया गया था आज दिनांक 15 अगस्त 2022 के दिन फाइनल मैच का आयोजन किया गया । फाइनल मैच ब्लैक टाइगर और दलादली टीम के बीच हुआ ब्लैक टाइगर टीम ने तीन गोल मारकर जीत हासिल की । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता बंधु तिर्की मौजूद रहे

रांची से रवि कुमार की रिपोर्ट….