हटिया चांदनी चौक के पास ऑटो चालकों के द्वारा रोड जाम कर सिटी बसों का विरोध किया गया

हटिया चांदनी चौक के पास ऑटो चालकों के द्वारा रोड जाम कर सिटी बसों का विरोध किया गया

बताया जा रहा है कि एक ही रूठ में अधिक सिटी बस चलने से ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिल पा रहा जिसके कारण हटिया रोड पर कई जगहों पर सिटी बसों को ऑटो चालकों द्वारा रोक दिया गया ऑटो चालकों द्वारा चक्का जाम कर सिटी बसों को रोक देने के कारण हटिया रोड में कई जगहों पर यात्री और कॉलेज के विद्यार्थी परेशान दिखे