धनबाद.केंदुआ कलाली मोड़ रिहायशी इलाके में स्थित आशा महाराज के कचरा गोदाम में सोमवार की देर रात लगभग साढ़े 11बजे लगभग अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. गोदाम में लगी आग की ऊंची लपटों को देख आस पास के स्थानीय लोग गोदाम के अंदर से (प्लास्टिक की बोतल से भरी बोरा)कचरा निकाल कर बाहर सड़को पर जल्दी जल्दी फेंका.ताकि गोदाम की आग पर काबू पाया जा सके.बारिश की वजह से गोदाम की आग की लपटें ज्यादा फैली नही वरना आस-पास की दर्जनों दुकान आग की जद में आ सकती थी. इस बीच केंदुआडीह पुलिस को सूचना दिया गया.जिसके बाद लगभग पौने बारह बजे अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी केंदुआ पहुंची व आग बुझाने में जुट गई.गोदाम में आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है.गोदाम संचालक नंदकिशोर शर्मा के अनुसार लगभग 5 लाख का नुकसान होने की आशंका है.
V Bharat Report
Vishvjit sinha or RajKumar Singh
