धनबाद
कतरास
रानीबाजार, भारतीय क्लब के बगल वाली नव निर्मित गली में निगम के कर्मियों द्वारा नालियों पर लगे ढक्कन को खोल कर रख दिया गया है, जिससे बाहरी कचरा भी नाली में जा रहा है और आनेजाने वाले लोगों के नाली में गिरने का खतरा भी बना हुआ है।निगम के कर्मचारी टाल मटोल की भाषा के साथ कार्य को पूरा करने में आना कानी कर रहे हैं।