धनबाद:- भूली कॉन्ग्रेस एससी एसटी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष अजय चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी के माता जिसका नाम रानी देवी का निधन हो गया आपको बता दें श्रीमती रानी देवी आजाद नगर में जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाती थी और आसपास क्षेत्रों मैं अच्छी पहचान और सभी से मिलजुल कर रहती थी। आज उनकी मौत की खबर पाकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तथा उनकी अंतिम विदाई को देखने सैकड़ों के हुजूम उमड़ पड़ी। जिससे पूरे भूली क्षेत्र में शोक की लहर है। आपको बता दें कि गुड्डू चौधरी की माता सालों से बीमार चल रही थी। जिनका इलाज तमिलनाडु के सीएमसी वेल्लोर में ईलाजरत थी। कल बीती रात उनके आवास में निधन हो गया। वही पूरे भूली क्षेत्र में इस घटना का सूचना पाकर आसपास के लोग सभी शोक की लहर मैं डूबे हुए हैं। आपको बता दें लोगों की भीड़ कांग्रेस एससी एसटी विभाग के भूली नगर अध्यक्ष गुड्डू चौधरी के आवास पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। लोग उनकी माता का अंतिम दर्शन कर रहे हैं। वही उनके बेटे के द्वारा पूरे विधि विधान से आज कतरास स्थित लिलोरी स्थान घाट पर उनकी माता का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेतागण उपस्थित थे।
