भूली शक्ति मार्केट चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग मनमानी चंदा वसूलने को लेकर भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति से छोटी सी आपसी विवाद होते होते यह मामला भूली थाना तक पहुंचा गया। देखते-देखते चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से दर्जनों की संख्या में उठकर भूली थाना परिसर में पहुंच गए। और भूली थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया। जिस लिखित में साफ शब्दों में अंकित किया गया था। कि भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स शक्ति मार्केट के द्वारा बी ब्लॉक दुर्गा पूजा कमेटी को गत 2016 से 2019 तक ₹20000 रुपए दुर्गा पूजा का चंदा दिया गया। वही लॉकडाउन के कारण दुर्गा पूजा नहीं हुआ था। तो चंदा नहीं दिया गया था।
तथा इस वर्ष 2022 मैं भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स शक्ति मार्केट के द्वारा बहुत कठिनाई के बाद भाईचारा बरकरार रहे इसलिए आपसी सहमत से ₹25000 रुपए देने का प्रस्ताव दिया गया। वही भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है। भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा 51000 हजार रुपए चंदा जबरन मांगा जा रहा है। और सभी दुकानदार भाइयों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। वही भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों का कहना है। ऐसा कुछ नहीं है। पिछले वर्ष उन्होंने ₹25000 चंदे के रूप में दिया गया था। मगर इस महंगाई को देखते हुए हमने भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स को मात्र ₹31000 रुपए देने की बात कही थी। मगर उन्होंने हम सभी समिति की बात से इनकार कर दिया। वही इस बात को भूली थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल ने अपनी सूझबूझ को दिखाते हुए दोनों पक्षों की बात को सुनते हुए एक समस्या का हल निकाला। और दोनों की आपसी विवाद को खत्म कर दिया। और एक आपसी सहमत बनी जो भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स चंदे के रूप में भूली बी ब्लॉक दुर्गा पूजा समिति को 27500 देने की सहमति हुआ।
