बाघमारा: ग्रामीणों ने मधुबन वाशरी का किया चक्का जाम

 

धनबाद
मधुबन कोल वाशरी के आसपास गांव में रहने वाले लोगों को ट्रांसपोटिंग चलने के कारण रोड खराब स्थिति में होने से आये दिन स्कूल जाने वाले बच्चों को, बाइक से आने वाले लोगो आये दिन फिशलन एक्सीडेंट होने की संभावना बानी रहती है

जिसे आज गार्मिनो ने आवाज उठाते हुए मधुबन वाशरी का ट्रांसपोर्टिंग का चक्का जाम किया फिर बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा रवि जी इंजीनियर को भेजा गया और आश्वाशन दिया गया कि कल सुबह रास्ते की मरम्मत करा दिया जाएगा और सभी परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा ग्रामीणों ने आश्वासन पर पुनः ट्रांसपोटिंग का कार्य को चालू कराया गया ग्रामीणों ने कहा अगर कल कार्य नही किया गया तो हम सभी ग्रामीण धरना में बैठने का काम करेंगे। मुख्य रूप से ग्रामीणों में ग्रामीणों का नेता नरेश महतो सुभाष महतो सुनील महतो द्वारिका महतो ओमप्रकाश महतो अमित महतो जितेन संतोष महतो बैजनाथ महतो उपस्थित थे