भुली मे गरवा और डानडीया रास मे झुमे श्रधालु।
दुर्गा पूजा के पावन नवरात्री के अवसर पर भुली बी ब्लोक स्थित योग भवन मे बुधवार को गरवा एवं डांडीया रास का आयोजन किया गया।आयोजन कि शुभारंभ माँ दर्गा कि तसवीर मे अतीथीयो द्वारा दिप जला कर किया गया।इस आयोजन मे महीलाए एवं बच्चीयाँ नृत्य मे थीरकती नजर आई और गरवा और डांडीया रास ने समा बाँधा।ईस दौरान प्रतियोगिताए भी हुई।जिसमें कवीता कुमारी ,ज्योती सिंह, नंदनी कुमारी,अनीता कुमारी,श्रेया कुमारी।द्वारा उत्कृष्ट किया।और अतीथीयो द्वारा सम्मानित किया गया।और मुख्य अतीथी के रुप मे मनजीत सिंह, संजय पंडित, अंकेश राज,मनोज सिंह,आदि उपस्थित थे।गरवा और डांडीया के प्रभारी मे रंजीत कुमार बिल्लु,धात्री कपुर,पल्लवी ज्योति सिंह,गंगोत्री सिंह,बिंदीया देवी,रिना देवी सुधा सिंह, कैलाश गुप्ता,दिपक महतो,बिपीन गंगा यादव,कमल किशोर आदी मौजुद थे।