धनबाद : राजस्व कर्मियों की हड़ताल से धनबाद जिले के अंचल कार्यालयों में काम-काज पूरी तरह ठप है. जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र बनाने, दाखिल खारिज सहित जमीन से संबंधित सभी काम बंद पड़े हैं. भूमि सुधार, राजस्व एवं निबंधन विभाग उप सचिव विजय कुमार टोप्पो ने डीसी संदीप सिंह को पत्र लिखकर हड़ताल से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि हड़ताल के कारण आम लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके जल्द से जल्द समाधान की जरूरत है. उन्होंने धनबाद सहित सभी जिलों के डीसी से हड़लात पर गए राजस्व उपनिरीक्षकों की जिलावार सूची मांगी है. हड़ताल से अलग रहनेवालों का भी ब्योरा मांगा है.
उपसचिव ने हड़ताल को देखते हुए राजस्व विभाग में काम सुचारू रूप से जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि हड़ताल की अवधि तक संबंधित अंचल निरीक्षकों को राजस्व उप निरीक्षकों का अतिरिक्त प्रभार दिया जाए या वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन किया जाए. जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, लगान रसीद, एलपीसी जैसे काम पूर्व की तरह शुरू कराएं. क्योंकि विभाग के पाएस इसको लेकर लोगों की लगातार शिकायतें आ रही हैं. ज्ञात हो कि राज्य भर के राजस्व कर्मी 11 सूत्री मांग को लेकर 16 सितंबर से हड़ताल पर हैं. अंचल कार्यालयों का कामकाज पूरी तरह ठप है.