सुप्रीम कोर्ट में सपा नेता आजम खान की याचिका पर सुनवाई आज

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रामपुर के जौहर यूनिवर्सिटी पर कथित कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर आज सुनवाई की जाएगी। याचिका में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी पर राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसकी एक दीवार को भी गिरा दिया गया है। बता दें कि आजम खान की ओर से पक्ष रखने वाले कपिल सिब्बल हैं।