WATCH जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के डोमेल चौक पर रात करीब साढ़े दस बजे पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक खाली यात्री बस में विस्फोट हो गया। हादसे में 2 लोग घायल हुए जिन्हें ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची।
(पुलिस द्वारा सत्यापित सीसीटीवी वीडियो)
ब्लास्ट रात 10:30 बजे के करीब हुआ है। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं और साथ में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। ब्लास्ट के कारण का पता जांच के बाद चलेगा। पुलिस ने घेराबंदी कर दी है: सुलेमान चौधरी, DIG ऊधमपुर-रियासी रेंज, जम्मू-कश्मीर
उधमपुर के डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था। ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पिछले 8 घंटे में दूसरा धमाका हुआ: ADGP जम्मू मुकेश सिंह, जम्मू-कश्मीर
