कतरास : कतरास : ईस्ट बसूरिया ओपी में पदभार ग्रहण नए ओपी प्रभारी उपेंद्र यादव ने की।नए ओपी प्रभारी उपेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि ओपी क्षेत्र की जनता के लिए वह हमेसा उपलब्ध है।कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करे।आम लोगो की समस्याओं का निराकार विधि समवक्त की जाएगी।वही नए ओपी प्रभारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण,अवैध धंधे के विरुद्ध शख्त करवाई एवं पब्लिक पॉलिशिंग मेरा मुख्य उदेश्य रहेगा। ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के जिन लोगों को कोई समस्या हो तो चौबीसों घंटे मेरे मोबाइल नंबर 9570974645 पर संपर्क करें। मैं वैसे मनचलों को सचेत करना चाहता हूं जो बिना किसी वजह के रास्ते पर घूमते रहते हैं,अडाबाजी करते हैं और किसी को परेशान करते हैं वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।गाड़ी का नंबर प्लेट लगाए बिना क्षेत्र में घूमना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।असमाजिक तत्वो को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो में कठोर कार्रवाई की जाएगी।करने के बाद कहा कि ओपी क्षेत्र की जनता के लिए वह हमेसा उपलब्ध है।कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करे।आम लोगो की समस्याओं का निराकार विधि समवक्त की जाएगी।वही नए ओपी प्रभारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण,अवैध धंधे के विरुद्ध शख्त करवाई एवं पब्लिक पॉलिशिंग मेरा मुख्य उदेश्य रहेगा। ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के जिन लोगों को कोई समस्या हो तो चौबीसों घंटे मेरे मोबाइल नंबर 9570974645 पर संपर्क करें। मैं वैसे मनचलों को सचेत करना चाहता हूं जो बिना किसी वजह के रास्ते पर घूमते रहते हैं,अडाबाजी करते हैं और किसी को परेशान करते हैं वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।गाड़ी का नंबर प्लेट लगाए बिना क्षेत्र में घूमना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।असमाजिक तत्वो को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालो में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
