
आज दिनांक 30.09.22 (शुक्रवार) को हैप्पी चाइल्ड नर्सरी विद्यालय में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया । जिसमें छात्रों ने माँ भगवती सहित अन्य देवी देवताओं का स्वरुप धारण कर पूरे वातावरण को शक्तिमय कर दिया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति गीता सिंह जी ने सर्वप्रथम मां दुर्गा, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, भगवान कार्तिक,भगवान गणेश की वेष भूषा में उपस्थित बच्चों की पूजा की एवं भजन-कीर्तन करते हुए देवी एवं नवरात्र के महत्व को सभी को बताते हुए कहा की भगवती दुर्गा ने शक्ति रूप धारण कर असुरों का वध किया एवं सम्पूर्ण चराचर को भयमुक्त किया। इस मौके पर बच्चों को माँ को समर्पित प्रसाद हलवा-चुना का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों ने जमकर डांडिया/ गरबा खेले और खूब मस्ती किए, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।