त्‍योहारी सीजन में रेलवे ने लोगों को धीरे से दिया जोर का झटका, नई व्‍यवस्‍था 1 अक्‍टूबर से लागू अन्य राज्य

त्‍योहारी सीजन में रेलवे ने लोगों को धीरे से दिया जोर का झटका, नई व्‍यवस्‍था 1 अक्‍टूबर से लागू

चेन्‍नई। त्‍योहारी सीजन में रेलवे ने लोगों को जोर का झटका धीरे से दिया है। यह व्‍यवस्‍था यात्रियों की सुविधा के नाम पर लागू की गई है। 1 अक्‍टूबर से प्रभावी होगी।

दक्षिण रेलवे के चेन्‍नई डिवीजन ने त्योहार के समय भीड़भाड़ से बचने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया है। यह व्‍यवस्‍था 1 अक्टूबर, 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक लागू रहेगी। प्लेटफॉर्म टिकट का दाम प्रति व्यक्ति 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है
जारी आदेश में कहा गया है कि चेन्‍नई डिवीजन के आठ प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों का प्‍लेटफॉर्म का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने का निर्णय लिया है। यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।