Video Player00:0000:00धनबाद
आज शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर झरिया 4 नंबर मातृ_सदन के समीप Easy Easy steps डांस स्टूडियो द्वारा आयोजित गरबा डांडिया महोत्सव का उद्घाटन बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सह धनबाद नगर निगम क्षेत्र के भावी मेयर सावित्री देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस गरबा डांडिया महोत्सव में गुजराती समाज के महिलाओं ने श्रीमती सावित्री देवी को सम्मानित किया। सावित्री देवी ने महोत्सव में शामिल महिलाओं संग गरबा नृत्य पर पर झूमे और कहा कि गरबा डांडिया गुजरात का लोक सांस्कृतिक नृत्य है ।हमारे देश के #यशश्वी प्रधानमंत्री श्री #नरेन्द्र मोदी जी पिछले साल( UNESKO) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन की अदृश्य सांस्कृतिक विरासत की सूची में दुर्गा पूजा को शामिल किए जाने के बाद इस साल गरबा डांडिया को यूनेस्को के अदृश्य सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल करने के लिए नामित किया है ये हम सभी भारतीयों के बड़े लिए गर्व की बात है मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का भारत की लोक परम्परा को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए आभार व्यक्त करती हूं।
