भूली में कल बीती रात एक बार फिर चोर गिरोह का तांडव अपने चरम पर है। आपको बता दें गुरुवार की रात चोरों ने साहस का परिचय देते हुए एक खड़ी हाईवा गाड़ी जिसकी वाहन संख्या JH10BS 8343 है चोरों के द्वारा गाड़ी को घसीटते हुए जिससे रोड पर टायर का घिसा हुआ का निशान भी पाया गया सूत्रों के अनुसार हाईवा गाड़ी को चोरों के द्वारा जीटी रोड की ओर ले गया
वही अहले सुबह डी ब्लॉक सेक्टर 9/A हाईवा गाड़ी के मालिक शमशाद सुबह उठकर अपने गाड़ी देखने गया तो उन्होंने देखा हमारा हाईवा गाड़ी उस स्थान पर नहीं है और काफी चिंतित हो गए तभी आस पास पड़ोस के लोगों को आनन-फानन में इस घटना का जानकारी दिया वहीं इस घटना का जानकारी पाकर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार बिल्लू, बबलू लाला दिनेश यादव को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और इस चोरी की घटना की जानकारी भूली ओपी को सूचना दे दिया गया वही भूली ओपी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गएसीसीटीवी फुटेज में कैद चोरी की घटना
चोरों के द्वारा हाईवा गाड़ी को चोरी कर ले जाते की घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है
