धनबाद
नवरात्रि के शुभ अवसर पर, मां जगदम्बा के आशीर्वाद से अनंत श्रीकृष्णा एवं देवेन तिवारी ने धनबाद ओब्स एंड गायनी सोसाइटी के डॉक्टरों के बीच आधिकारिक तौर पर अपनी दवा कंपनी एस. के. फार्मासिटिकल ( S. K.PHARMACE UTICALS ) को भव्य तरीके से धनबाद क्लब धनबाद में लॉन्च किया गया । जिसके मुख्य अतिथि सीएमडी बीसीसीएल श्री समीरन दत्ता एवं अध्यक्ष ओब्स और गायनी धनबाद डॉ प्रतिभा रानी थे। इस कार्यक्रम में धनबाद ऑब्स एंड गायनी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
साथ ही धनबाद ऑब्स एंड गायनी के द्वारा डांडिया नाइट्स का आयोजन भी किया गया जिसके प्रायोजक आविष्कार डायग्नोस्टिक एवं एस के फार्मासिटिकल थे।
