
![]()
धनबाद
आज सीआईएसएफ परेड ग्राउंड कोयला नगर, धनबाद में विजयादशमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,धनबाद महानगर द्वारा आयोजित पथ संचलन तत्पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारियों एंव तिथियों में क्रमशः मुख्य वक्ता -श्री राजीव कमल बिट्टू
झारखंड प्रांत संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
मुख्य अतिथि- अजय द्विवेदी
जीएम माइनिंग, टी एस 2, सीएमडी
कोयला भवन, धनबाद
माननीय केशव हरोदिया
धनबाद विभाग संघचालक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
माननीय नित्यानंद पांडेय
धनबाद महानगर संघचालक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे । मंच का संचालन धनबाद महानगर कार्यवाह पंकज सिंह ने किया । सर्वप्रथम अतिथियों ने शस्त्र पूजन किया इसके बाद अमृत वचन, व्यक्तिगत गीत के बाद मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ के 6 उत्सवो में विजयादशमी महत्वपूर्ण उत्सव है. विजयादशमी के अवसर पर हम सभी स्वयंसेवक शस्त्र पूजन और शक्ति उपासना करते हैं. बिना शक्ति शांति की कामना नहीं की जा सकती. वर्तमान समय में पूरा विश्व शांति की खोज में है और शांति का मार्ग कोई दिखा सकता है तो वह भारत ही है और इसके लिए भारत को सशक्त समृद्ध और शक्तिशाली होना ही होगा.दुर्बलता ही कायरता को जन्म देती है. दुर्बल समाज किसी का भला नहीं कर सकता. बल, शील, ज्ञान तथा संगठित समाज को ही दुनिया सुनती और पूजती है । संघ समाज, राष्ट्र और विश्व कल्याण के लिए काम करता है. और समाज के लोगों से भी अपेक्षा रहता है कि वह संघ से जुड़े !कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रांत के सह प्रांत प्रचारक राजीव कांत, धनबाद विभाग कार्यवाह विक्रम हिमालय, विभाग प्रचारक प्रदीप बाघ, व्यवस्था प्रमुख महेंद्र अग्रवाल, महानगर कार्यवाह पंकज सिंह एंव सह कार्यवाह राजेंद्र प्रसाद साहू,राकेश सुमन, मुख्य शिक्षक सतीश चंद्र दुबे,प्रचार सह प्रमुख बबलू जी, राज सिन्हा, बिंदेश्वरी प्रसाद, अजय सिंह,जेपीएन सिंह डीएस चौबे आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में बाल स्वयंसेवक से लेकर 100 वर्ष के स्वयंसेवक ने
भाग लाये।