मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिनों तक 25 जिलों में होगी लगातार बारिश,जानें अपने जिले का हाल

 

देश में मानसून लगभग समाप्त हो चुका है. इसके बाद भी बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के हालात बने हुए है. चक्रवाती हालातों के चलते राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना समेत राज्य में फिलहाल पछुआ हवाएं चल रही है. जिसके कारण राज्य के 25 जिलों में बारिश के साथ बादल गरजने और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने जिसको लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.

अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अगले 2 दिनों तक मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहाना बना रहेगा. शनिवार के दिन राजधानी पटना समेत आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा उस दौरान आसमान बादल भी छाए रहे. वहीं, राज्य के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में फिलहाल निम्न दबाव के हालात बने हुए है. जिसके चलते उत्तर पश्चिम की ओर मानसून बढ़ रहा है