रांची की सड़कों पर दशहरा में 2 साल बाद दिखा रौनक। करोना के बंदिसे खत्म होने के बाद पूजा पंडालों में रौनक देखने को मिला ।महाशष्टि को ही पूजा पंडालों में पट खुलते ही लोग परिवार संग माता के दर्शन के लिए निकल पड़े । वही रातू रोड अप्पर बाजार के सड़कों और पंडालों में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला । रांची के लगभग सभी पंडालों के पट महाशष्ठी को ही खोल दिया गया । इस दुर्गोत्सव में रांची की सड़कें रोशनी से जगमगा उठीं। रांची के बकरी बाजार के पंडाल में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला । रांची के बकरी बाजार पंडाल को बनाने में 120 दिन लगे और 80 कारीगर थे पंडाल को बनाने में लगभग 75 लाख बताया जा रहा है । वही आर आर स्पोर्टिंग क्लब रातु रोड के पंडाल में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला । रांची रेलवे स्टेशन के पंडाल में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिला । खूबशुरत कलाकृतियों और रोशनी के साथ इस दशहरा मैं रांची की सड़कों पर पूजा पंडालों को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलेगा RANCHI =RAVI KUMAR
