Ranchi: दशहरा के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम भी 2022 में आयोजित होगा. पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से रांची के मोरहाबादी में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा.भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. पांच अक्तूबर को दशहरा के मौके पर रावन, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जायेगा. बिरादरी के अरुण चावला ने बताया कि रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है. इसकी तैयारियां अंतिम चरण पर है.
मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री
मोरहाबादी में आयोजित होनेवाले रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि होंगे. वे ही रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को तीर मार कर जलायेंगे.