google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

कतरास – दुर्गा पूजा में सीओ को कतरास और वीडियो को मिला बाघमारा की कमान

*मेला में आने वाले बच्चों के पैकेट में एक पर्ची में मोबाइल नंबर और नाम पत्ता लिख कर डाले*

 

*बाइक खड़ा करने के बाद डबल लॉक का प्रयोग करें*

कतरास – *दुर्गा पूजा में सीओ को कतरास और वीडियो को मिला बाघमारा की कमान*

 

                    *विधि व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी डाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति* 

 

 

धनबाद

कतरास – दुर्गा पूजा मे कतरास थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र में लगने वाले पूजा पंडालों को निरीक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है , पूजा पंडाल समिति के सदस्यों को निर्देश दिए गए है कि पूजा पंडाल में लाइट, सीसीटीवी कैमरा, वॉलंटियर्स, की बेवस्था रखें तथा पूजा पंडाल के आसपास अगर किसी मनचले असामाजिक तत्व तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शक या संदेह हो तो अभिलंब सूचित करें, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं किया जायेगा। कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने कहा है कि थाना क्षेत्र में विधि वेवस्था को बिगाड़ने वाले को खैर नहीं। साथ ही आम लोगों से अपील है कि इस दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें, किसी तरह के अफवाह की सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करें तथा मेला में आने वाले बच्चों के पैकेट में एक पर्ची में मोबाइल नंबर और नाम पत्ता लिख कर डाल कर ही भेजें और बाइक से आने वालें लोग बाइक खड़ा करने के बाद डबल लॉक का प्रयोग करें। और यह भी कहा की जो भी मेले में बनवासी करते पकड़े गए तो उससे सख्त से करवाई होगा!

Tags

Related Articles

Back to top button
Close