भुली दुर्गा पुजा के सतवी के दिन भुली प्रशासन द्वारा शान्ती और विधी व्यवस्था बनाने रखने हेतु भुली ओ॰पी॰ प्रभारी नंदू पाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।जो भुली के सारे दुर्गा पूजा पंडालों फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। भूली से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट।
