सिनिडीह पंचायत भवन में स्वर्गीय शंकर ग्याली की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई।

आज सिनिडीह पंचायत भवन में स्वर्गीय शंकर ग्याली की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई।

पुण्यतिथि पर वहां उपस्थित उनके भाई चंडी ग्याली के द्वारा गरीबों में वस्त्र बच्चों के लिए किताब ,मिठाईयां दी गई तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया। चंडी ग्याली का कहना था कि स्वर्गीय शंकर ज्ञानी जी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे इसी कारण से आज ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा है उनकी पुण्यतिथि पर वे हमेशा से ग्रामीणों के दिल में राज करते थे अभी तक उनकी मृत्यु हुई थी तो तो पूरा पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई थी

पुण्यतिथि उपस्थित गणमान्य लोगो में उनके भाई चंडी ग्याली ,राकेश ग्याली, संजय रावानी ,पिंटू बरनवाल, राजेश यादव तथा सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत सिनिडीह के ग्रामीण मौजूद थे