भूली सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 33 वें अखिल भारतीय कुराश एवं जूडो प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र और मध्य क्षेत्र ।
भूली नगर सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती द्वारा आयोजित33वे अखिल भारतीय जूडो और कुराश प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया।जिसमें कुराश मे ओवरऑल चैंपियन मे प्रथम मध्य क्षेत्र,दितीय पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र तृतीय राजस्थान क्षेत्र रहा।जबकि जोड़ों में ओवरऑल चैंपियन प्रथम पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र,द्वितीय राजस्थान क्षेत्र,तृतीय उत्तर क्षेत्र रहा।कुराश एवं जोड़ों के राष्ट्रीय संयोजक पप्पू सिंह ने पुरस्कारों की घोषणा की प्राचार्य शिव बालक प्रसाद सिंह,विद्या भारती के पर्यवेक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित,तथा समापन समारोह में धनबाद के विधायक राज सिन्हा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल थे।और धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडे,पलामू विभाग के प्रमुख नीरज कुमार लाल,क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा,विद्यालय के सचिव डॉक्टर एसकेएल दास,गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार,क्षेत्रीय खेल सह प्रमुख सुरेश मंडल पूर्णकालिक राजेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
भूली से राज कुमार सिंह की रिपोर्ट।
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
