सरकार आपके द्वार में गूंजेगी हारून की आवाज

सरकार आपके द्वार में गूंजेगी हारून की आवाज

धनबाद के लोक गायक हारून रसीद ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर एक गीत तैयार किया है। जिला जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर तैयार यह गीत कार्यक्रम के लिए घूम रहे जागरुकता वाहन में बज रहा है। डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल के आदेश पर झारखंडी लोक गायक सह समर्पित कला मंच के सचिव मो. हारून रशीद ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार गीत बनाया, जो वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद आ रहा है। गीत में गीतकार की भूमिका सतीश सिन्हा, संगीत सचिन पाठक और संगीत संयोजन रोहित कालिंदी और रिकॉर्डिंग पांडव दास ने की है। गाने का मुखड़ा है मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना… आपकी योजना-आपकी सरकार लेकर आई है आपके द्वार