धनबाद
निर्धारित मानदेय की व्यवस्था को खत्म कर जल
सहियाओ का प्रोत्साहन राशि पर काम करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ धनबाद जिला की जल सहियाओ काला बिल्ला लगाकर आंदोलन शुरू किया शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल 2 धनबाद कार्यलय के समक्ष काला बिल्ला लगाकर विरोध किया राज्य कमिटी के निर्णय अनुसार जिले की जल सहिया बहनों आपने मांगों के लेकर एक सप्ताह काला बिल्ला आंदोलन शुरू किया यह आंदोलन 19 अक्टूवर तक चलेगा झारखंड प्रदेश जल सहिया संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव जया देवी ने बताया कि धनबाद के सौकडो जल सहिया ओ शुक्रवार से काला बिल्ला लगाकर सरकार का काम करना शुरू किया है उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के जलसहिया का मानदेय को हटा कर प्रोत्साहन लागु की है जिसका पुरे प्रदेश की जल सहिया बहनों की ओर विरोध किया जा रहा है आंदोलन में बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा देवी, सुमिता देवी दिव्या देवी सुनीता देवी बिना देवी शबनम देवी श्यामली सरकार लक्ष्मी देवी ज्योति देवी गीता देवी निरु देवी जया देवी तथा धनबाद जिले के कोई जलसहिया शामिल थी