google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

दीपावली हेतु दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित हस्तकला सामग्री स्टॉल का सोमनाथ प्रुथी ने किया उद्घाटन

 

धनबाद: शुक्रवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला क़दम में आगमन हुआ लायंस क्लब से सोमनाथ प्रुथी और उनकी पत्नी हेमा प्रुथी का अपने शादी की सालगिरह इन बच्चों के साथ मनाने डॉ. सुदेश चुग,साधना सूद,चौधरी लाल चुग, वसंत बजाज,संजय झा, जगदीश,जे.पी.नारायण तथा तारा पाठक के साथ आये. साथ ही दीपावली हेतु बच्चों द्वारा निर्मित सामग्री के स्टॉल का शुभारंभ किया। सोमनाथ प्रुथी अतिथियों के साथ केक काटकर स्वादिष्ट भोजन ,चिप्स और चॉकलेट का वितरण किया। इस मौके पर सचिव अनीता अग्रवाल ने तुलसी पौधा और दुपट्टा ओढ़ा कर प्रुथी दम्पत्ती का सम्मान किया। नेत्रहीन छात्र उमेश के द्वारा बधाई गीत एवम स्वागत गीत की प्रस्तुति ने अतिथियो का मन मोह लिया। आज के ही दिन दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित दीपावली हेतू हस्तकला सामग्री जैसे दीपक, कलश, तोरण, वन्दनवार, फ्लोटिंग कैंडल, डिजाइनर दीपक, ड्राई फ्रूट्स ट्रे, बास्केट, चॉकलेट बॉक्स आदि का स्टॉल का शुभारंभ किया गया । सभी अतिथियों ने दीपावली में घर को सजाने के लिए जमकर खरीददारी कर बच्चो का मनोबल बढ़ाया।सचिव अनीता अग्रवाल ने समाज के हर वर्ग के लोगो से निवेदन किया कि इस दीपावली वे अपने घर को दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित सामानों से रोशन कर दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर आई हुई मुस्कान का कारण बने।पहला कदम परिवार ने प्रुथी दम्पत्ति तथा लायंस क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों का उनके सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
Close