धनबाद
कतरासगौ तस्करी के संदेह पर वंशों से लदे 6 पिकअप को सोनारडीह फाटक के समीप ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ा। जबकि एक दर्जन से अधिक पशु वाहन ग्रामीणों को चकमा देकर भाग निकले। कार्यवाही की मांग को लेकर लोग हंगामा करने लगे । करीब एक घंटे बाद ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर सभी वाहनों को जप्त कर तथा 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। पशु तस्करी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाकर हंगामा किया। बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात सोनारडीह फाटक से दर्जन के करीब पिकअप को मधुबन की ओर से सोनारडीह की तरफ जाते लोगों ने देखा। ग्रामीणों ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया। पर वाहन चालक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। तभी स्थानीय लोगों की शोर गुल सुनकर लोग की भीड़ जुट गई। और छः पिकअप को लोगों ने पकड़ लिया। मामले को लेकर ओपी प्रभारी पुनित मिंज ने कहा कि पशु से लदा छः वाहनों को जब्त किया गया है साथ ही छः लोगों को हिरासत में लिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है
