google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादबिहार

MLA ढुल्लू ने कहा..”राम भक्त हूं, झूठ नहीं बोलूंगा”..”मंदिर में बेटे के साथ कसम खा लें जलेश्वर..गलत साबित हुआ तो विधायकी से इस्तीफ़ा और राजनीति से संन्यास ले लूंगा”..

 

धनबाद — केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा गड़ेड़िया में कोल वर्चस्व को लेकर 12अक्तूबर को हिंसक झड़प व फायरिंग की घटना पर जहां 13 अक्तूबर को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो समेत 11 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है.. और पुलिस ने दो शूटर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है…वहीं इस मामले में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने 14 अक्तूबर(शुक्रवार) को धनबाद परिसदन में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि वे न्यायालय के साथ जनता की अदालत में अपना पक्ष रखेंगे..

गलत का विरोध होना चाहिए-ढुल्लू…

MLA ढुल्लू महतो ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गलत लोगों का साथ लेकर विधायक बनना चाहते हैं और उनकी यह मंशा कभी पूरा नहीं होगी ..वे जीवन के अंतिम दौर में गुजर रहे हैं उन्हें पाप और अधर्म के रास्ते पर नहीं चलना चाहिए..

खुद को राम का भक्त बताते हुए MLA ढुल्लू ने कहा…घर में दो बड़ा हादसें के बाद भी नहीं चेते जलेश्वर महतो.

पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के घर में दो बार बड़ी घटना घट चुकी है बावजूद वह सुधर नहीं रहे हैं.. पैसे की कमाई के लिए अवैध धंधा का साथ देकर गलत कार्य कर रहे हैं.. जोगता , बांसजोड़ा, कनकनी जहां कहीं भी हाल के समय घटना हुआ उन सब में हमें और हमारे लोगों को फंसाने की कोशिश की गई..

सीबीआई जांच की मांग , सांच को आंच नहीं…
ढुल्लू महतो ने प्रेस वार्ता के जरिए जलेश्वर महतो को चुनौती देते हैं कि वह सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं सरकार से सीबीआई जांच की अनुशंसा कराएं गलत कौन है दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.. इस घुटना में बीजेपी के लोग हैं यह सत्ताधारी कांग्रेस जेएमएम के लोग सब कुछ साफ हो जाएगा ..

विधायक ढुल्लू ने यह भी कहा कि आज राज्य की और धनबाद की स्थिति किसी से छिपा नहीं है बाघमारा में आए दिन बम गोली चल रहे हैं.. लेकिन यहां जो भी घटना घटता है सारा आरोप हम पर लगाया जाता है जबकि सबको मालूम है कि बांसजोड़ा के पास पुलिस की मौजूदगी में 200 राउंड फायरिंग हुए..

बांसजोड़ा गड़ेड़िया के विवाद से हमें कोई लेना देना नहीं ,जो शूटर पकड़ा गया उससे हमारी कोई ताल्लुकात नहीं..
बावजूद BJP विधायक होने के नाते हमको फंसाया जा रहा है जब से यह मौजूदा सरकार आई है पिछले 2019 से अब तक मुझ पर, मेरे भाई पर ,मेरे पुत्र पर ,और मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं… एफआईआर की सूची दिखाते हुए कहा कि यह सब कुछ जलेश्वर महतो और मेरे विरोधियों के इशारे पर कराया गया है ..हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग ही नहीं करते बल्कि इसको लेकर कोर्ट में एक पीआईएल भी दर्ज कराएंगे ..यही नहीं इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ,पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर इस मामले की जांच के लिए कहेंगे… उन्होंने कहा कि इसी तरह जमुनिया डंप ,बेनीडीह नंदखुरनी ,गड़ेड़िया में हमें और हमारे कई लोगों को फंसाने की साजिश रची गई है और हमें भरोसा है हम बेदाग साबित होंगे..

CCTV और कॉल रिकॉर्ड के जरिए जांच हो… सच्चाई सामने आ जाएगी..

हम अभी भी चुनौती देते हैं कि गड़ेडिय में जो घटना घटी है उसका सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड निकाला जाए और जांच कराई जाए सीबीआई जांच से सब कुछ सामने आ जाएगा..

बाघमारा में कहीं भी कुछ भी होता है ढुल्लू महतो का नाम लिया जाता है …
वह गरीब मजदूर और किसानों की आवाज उठाते हैं गरीबों के मुद्दे पर लड़ते हैं ऐसे में हमें जानबूझकर फंसाया जाता है ..मोदीडीह कोल डंप में मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है

बाघमारा में सभी जगह मजदूरों को 400 मजदूरी मिल रही है जबकि वहां पर सिर्फ ₹260 ही मजदूरी भुगतान किया जा रहा है ऐसा क्यों …
राज सरकार की 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की घोषणा सिर्फ कागजों पर जमीनी हकीकत कुछ और है ..तो इसे क्या कहा जाए यह सिर्फ ढकोसला है… एक सवाल के जवाब में विधायक ढुल्लू ने कहा सीबीआई तोता नहीं है किसी पार्टी की एजेंसी नहीं है बल्कि सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है विश्वसनीय एजेंसी है वह जो भी आरोपी होगा उसकी जांच सामने लायेगा…

विधायक ढुल्लू ने कहा कि आजकल”चोर का सरदार ” दूसरे पर आरोप लगा रहा है ..जब की हालत यह है कि “सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का” उन्होंने कहा कि पाप के मार्ग पर चलने वाला को भगवान भी माफ नहीं करता ..

मीडिया से की अपील..
हम हाथ जोड़ का आग्रह कर रहे हैं कि धर्म और सत्य का साथ दीजिए आप सभी देख रहे हैं कि अपराधी और अधर्म दोनों बढ़ रहे हैं ..

ढुल्लू महतो ने कहा कि हम पर डकैती, रेप ,रंगदारी ,हत्या समेत कई मामलों में आरोपी बना दिया गया है इस वक्त में “चोर लोग गोलबंद” हो रहे हैं ..
वे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए धनबाद एसएसपी के साथ डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री से आग्रह करेंगे..

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा निष्पक्ष जांच कराएं ,पार्टी विधायक और कार्यकर्ताओं को बनाया जा रहा टारगेट..मामले में सड़क पर उतरकर करेंगे आंदोलन..
धनबाद के भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है इस मामले को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को रांची में भाजपा से जुड़े पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह है और उसके बाद इस मुद्दे पर पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी ..विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीति जीवन में अब तक कभी भी किसी शूटर या अपराधी की मदद नहीं ली है और ना ही आगे लेंगे..

मेरे साथ मंदिर में चलकर कसम खा लें जलेश्वर महतो..इस उम्र में झूठ ना बोलें जलेश्वर ,उम्र के इस पड़ाव पर है..ऊपर जा कर ईश्वर को भी जवाब नहीं दे पाएंगे..
उन्होंने पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो को चुनौती देते हुए कहा कि आप अपने बेटा को लेकर मंदिर में मेरे साथ कसम खा लीजिए कि बांसजोड़ा में जो फायरिंग हुई (गोली चली) है उसमें आपकी कोई भूमिका नहीं है.. यकीन मानिए अगर यह बात असत्य निकली तो मैं राजनीति से संयास ले लूंगा.. मैं अभी के अभी अपना इस्तीफा सौंप कर राजनीति छोड़ दूंगा ..अगर जलेश्वर में हिम्मत है तो इस मामले की सीबीआई जांच कराएं दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा …

ढुल्लू ने कहा कि हम गोली बंदूक बम की राजनीति कभी नहीं किए हैं और ना कभी करेंगे …
बाघमारा में अमन और शांति के लिए जरूरी है कि विकास के मुद्दे पर बात हो..विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि जिस ऑफिसर के काले कारनामे को उजागर करने वाला था उसका हाल में ट्रांसफर हो गया है..इस लिए अब इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहा हूं..उन्होंने यह भी बताया कि उक्त अधिकारी के ट्रांसफर होने में उनका कोई हाथ नहीं..अगर आज इतनी ही ताकतवर होते तो हमारे ऊपर लगातार केस पर केस नहीं होता..

Related Articles

Back to top button
Close