google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

झरिया : जो मजदूर हित मे नही, वो मेरा हितैषी नही :भाजपा नेत्री रागिनी सिंह

ठेका मजदूरों ने किया सेल चासनाला अपर सीम खदान के काम को ठप.. मजदूरों ने भाजपा नेता अभिषेक सिंह पर लगाया आरोप…

धनबाद
झरिया । चासनाला सेल के अपर सीम के मजदूरों की समस्या देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह चासनाला सेल पहुंची, जहां मजदूरों के साथ श्रीमती सिंह ने वार्ता की। उन्होंने मजदूरों से कहा कि जो मजदूरों के साथ लड़ाई लड़ेगा,वो मजदूरों से नही मुझसे से लड़ाई लड़ेगा। झरिया स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अपर सीम परियोजना चासनाला सेल के कार्यरत दो हजार ठेका मजदूरों ने खदान कार्य को बंद करते हुए एक भाजपा नेता अभिषेक सिंह का विरोध किया और साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया, मजदूरों में बहुत आक्रोश है, प्रदर्शन कर रहे ठेका मजदूरों ने बताया कि तथाकथित भाजपा नेता अभिषेक सिंह मजदूरों से अवैध पैसा वसूली कर रहा है, विगत दो साल से अपर सीम खदान का काम बंद था जिस कारण मजदूरों की भुखमरी के हालात उत्पन्न हो गई थी ।

किसी तरह से यहा के यूनियन नेता और अधिकारियों ने मिलकर मजदूरों के लिए यह अपर सीम खदान को चालू करवाया है, और वो लोग अब खुद खुशी से इस खदान में काम करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन मजदूरों का कहना है कि एक लोको बाजार के तथाकथित भाजपा नेता अभिषेक सिंह सेल के कुछ अधिकारी मिलकर मजदूरों से पैसा मांग रहे हैं जो की बिल्कुल गलत है…मजदूरों में उबाल है, उनका कहना है की अपना जान दे देंगे किंतु इस खदान को बंद नहीं होने देंगे और ना ही अभिषेक सिंह को कोई पैसा देंगे… जिसपर श्रीमती सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहां कि जो लोग मजदूर भाई बहन के हितेषी नहीं हैं उनकी वो हमेशा विरोध करती थी करती हैं और करती रहेंगी ।

मजदूरों का शोषण करने वाले चाहे मेरे परिवार का कोई सदस्य क्यों ना हो मैं उनके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी मजदूरों की हक की लड़ाई में मुझे मजदूर हित में जो कुछ भी करना पड़ेगा वह मैं करूंगी और जब भी मजदूर भाई-बहन मुझे आवाज देंगे वह मुझे वहां पाएंगे उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा की जल्द ही मजदूर भाइयों बहनों को उनका रोजगार पुनः प्राप्त हो इसके लिए उन्हें जहां भी जाना पड़े बात करना पड़े वह इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार है वही मजदूरों ने इस श्रीमती सिंह का आभार जताते हुए कहा कि हम सभी मजदूर भाई बहन आपके साथ हैं और मजदूर हित में आपकी लड़ाई में हम हर तरह से तैयार है इस दौरान ।

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव भाजपा जिला मंत्री पूनम देवी अखिलेश सिंह भाजपा जोरापोखर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय साजन सिंह शैलेंद्र सिंह रंजीत रवानी रंजय सिंह विशाल श्रीवास्तव चीकू महतो शशिकांत निराला अंशु मिश्रा सौरभ मिश्रा विमल सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में मजदूर भाई-बहन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
Close