देवघर :-15 नवंबर को देवघर में राज्य के सबसे खूबसूरत और अत्याधनुकि सुविधा से लैस इंटर स्टेट बस अड्डा तैयार होने जा रहा है। इस बस अड्डा का उद्घाटन 15 नवंबर होगा। बता दें कि आईएसबीटी का उद्घाटन के बाद देवघर नगर निगम को हैंडओर कर दिया जाएगा। नगर आयुक्त शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बीस एकड़ एरिया में फैले निर्माणाधीन ISBT की लागत करीब 42 करोड़ की है। टर्मिनल का काम अब अंतिम चरण में है जिसके बाद इसके उद्घाटन के साथ ही झारखंड के सबसे खूबसूरत ISBT टर्मिनल को देवघर नगर निगम के हैंड ओवर कर दिया जायेगा। देवघर में बन रहा ISBT टर्मिनल कई मायनों में अन्य बस अड्डों से बेहतरीन सुविधाओ से लैस है। यात्रियों से लेकर यहां खड़ी होने वाली बसों के स्टॉफ तक की सहूलियत का ख्याल रखा गया है।