Breaking
प्रगति और उन्नति के लिए करें मतदान जेपी नड्डा ने हिमाचल चुनाव की घोषणा के बाद की अपील
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 12 नवंबर को मतदान होना है जबकि परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे. आयोग की इस घोषणा का बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे लेकर शुक्रवार को एक ट्वीट भी किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. यह देश और प्रदेश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर रखने का माध्यम है. मैं राज्य की जनता से प्रदेश की प्रगति और उन्नति में योगदान देने वाली सरकार चुनने की अपील करता हूं