आज दिनांक 19.10.2022 को हैप्पी चाइल्ड नर्सरी में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र- छात्राओं के अभिभावक उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम में मुख्यतया: सभी बच्चों की माताओं ने अपनी उपस्थिति प्रगट कर बच्चों के शैक्षिक विकास की गति एवं बच्चों के मानसिक विकास को समझा । आयोजन के प्रारम्भ में सर्वप्रथम सभी अभिभावक वृंद को तिलक और बुके देकर स्वागत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह ने सभी अभिभावकों से बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु किए जाने वाले अनेक कार्यों एवं उसके प्रभावी परिणाम को लेकर अनेक से बात चित्त की ।
संगोष्ठी की समाप्ति पर अपने बच्चों के विकास से प्रफुल्लित सभी अभिभावकों ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गीता सिंह जी के अनूठे कार्यों एवं प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ।
