दीपावली समारोह के अवसर पर पूरी अयोध्या राममय हो गई है. आज (रविवार) यहां भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा. रविवार शाम जब यहां पुष्पक विमान रूपी हेलिकॉप्टर से माता सीता व तीनों भाइयों के साथ भगवान श्रीराम उतरेंगें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद श्रीराम का राज्याभिषेक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में उनका राजतिलक कर आरती उतारेंगे.इस दौरान कुल करीब 17 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे. समारोह के दौरान आतिशबाजी, लेजर शो तथा रामलीला का मंचन भी किया जाएगा. अयोध्या में यह छठा मौका है जब दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. कई देशों के राजदूतों के साथ 10 हजार लोग इसका गवाह बनेंगे. राजतिलक के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी. श्रीराम की स्तुति गूंजेगी.